जीवन के रंग (Colours of Life)

जीवन के रंग 



जब कभी भी जीवन असंतुलित हो,
मन को ज़रा भी ना विचलित करो,
खूबसूरत सा कोई खयाल अंकुरित करो, 
एक मुस्कान से हर दर्द का इलाज करो।

जीवन पथ में वक़्त की अपनी रफ्तार है,
मुश्किलों पे सर पीटना बिल्कुल बेकार है,
निरंतर स्थिति से निबटने का प्रयास करो,
आशा का दीप जलाकर बस आगे बढ़ो।

जो चाहा वो मिल जाए तो बहुत अच्छा,
गर प्रयास हो असफल, बदल जाये रास्ता,
किसी नई मंज़िल जाना है, ये समझ लो,
और उत्साहित हो कर फिर नए सपने बुनो।

ये जीवन तो मुट्ठी में रेत की भांति है,
हर बीतते पल का भरपूर आनंद लो,
एक छोटे बच्चे सा हमेशा उत्साहित रहो,
सब कुछ भूल जीवन में चिंता रहित रहो।

इस ज़िन्दगी के यारों रंग हैं कई हज़ार,
हर एक रंग से कर लो जी भर के प्यार,
कि चंद सांसें भी नहीं मिलती है उधार,
जब हो जाती है पूरी ये उम्र-ए-बहार।।

-समीर उर्फ "सहर नवाबी"।

Ye Jeevan Hai....: ये जीवन है....: सुन्दर ...


Comments

Popular posts from this blog

फ़ितरत

मेरी माँ (माँ पर कविता) - Meri Maa (Maa Par Kavita)

ज़िन्दगी का सच (The Truth of Life)