Posts

एक नेमत है जिंदगी (Life is a Blessing)

Image
एक नेमत है जिंदगी ये सोचा न था कभी कि ज़िन्दगी ही ज़िन्दगी के मायने समझाएगी.. हर सांस की क़ीमत क्या है कुछ इस तरह से बताएगी। हम भूल ही चुके थे शायद ये शरीर स्वस्थ है, तो साथ है ये सारा जहान.. बाकी सब कुछ बेमानी है धन, पद, रुतबा या मकान। गर हस्पतालों में आज रखो कदम तो दूर हो जाते हैं यारों दिल के सारे भरम.. सब कुछ झेल रहा है सिर्फ़ अपना शरीर हों बड़े मंत्री, अफसर, व्यापारी या फ़क़ीर। इस कोरोना काल में किसी का साथ अगर मिल रहा है तो हैं बड़े अच्छे नसीब.. वरना कुछ तो हालात के कारण और कुछ, बस यूं ही, न आएं करीब। सिर्फ़ खाने में दो रोटी, अपनों का साथ और चेहरे पे गर मुस्कान रहे.. ये उपलब्धि है, सर पे अगर छत है और साथ में, शरीर अगर स्वस्थ है।। -समीर उर्फ़ " सहर नावाबी

मंज़िल की खोज (Discovering the Target)

Image
मंज़िल की खोज ज़िन्दगी ये एक ख्वाब सी लगती है, चंद पन्नों की किताब सी लगती है, इन पन्नों का वक़्त के साथ करार है, कुछ तो अपनी कहानी कह गए और.. कुछ को अपने वक़्त का इंतज़ार है। कई बेमिसाल हस्तियों की दास्तान, हो गयी पूरी, उनके रह गए निशान, कई दौर बन गए, कई आने वाले हैं, कुछ लोग इतिहास बन गए और.. कुछ लोग इतिहास बनाने वाले हैं। कई रिश्ते छूट गए, कई दोस्त रूठ गए, कभी वक़्त की कमी से कुछ दिल टूट गए, याद आतें हैं कभी, वो खुशियों भरे पल, हो जाती हैं आंखें ये, आँसुओं से बोझल.. बस देता है दिलासा, जो है आने वाला कल। सभी के पास बस वक़्त की कमी है, कभी आंखों में खुशियाँ, कभी नमी है, न जाने कितनी कहानियाँ अनकही हैं, करो कोशिश कि दामन तुम्हारा बेदाग हो.. न हो अफसोस, ज़िन्दगी की जब शाम हो।। -समीर उर्फ "सहर नवाबी"

श्रीराम की महिमा

Image
श्रीराम की महिमा वो प्रभु श्री राम जो एक प्रण के लिए, वन वन भटके होटों पे मुस्कान लिए, जिनका नाम लेते ही शुभ समय आये, आज अयोध्या फिर से उनके गीत गाये। जो सदा से जग के पालनहार रहे हैं, जिनका गुण गान यह संसार किये है, जो समूची सृष्टि के तारणहार रहे हैं, वो फिर मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। वो मर्यादा पुरूषोत्तम और चरित्रवान हैं, वो जगत में अतुलनीय और सबसे महान हैं, मन में उनके प्रति प्रेम और सम्मान बहुत है, प्रसन्नता के लिए श्री राम का नाम बहुत है। इस जगत में आदर्शों के नायक हैं वो, हर परिस्थिति में पूजने लायक हैं वो, जिसने संसार को जीने की रीत सिखाई, देंगे अयोध्या में दर्शन फिर से वो रघुराई। कितनी प्रतीक्षा के बाद ये रुत है आयी, कितने त्याग के बाद ये शुभ घड़ी है आयी.. अब दर्शनों को व्याकुल मन होंगे सफल, तर जाएंगे देखकर दिव्य मूरत एक पल। श्री राम रोम-रोम में समाए हैं इस तरह, पानी में चीनी घुल जाती है जिस तरह, बस यूं ही श्री राम का दरबार सजा रहे, हर युग में उनका प्रताप हम पर बना रहे।। सप्रेम भेंट - समीर

ज़िन्दगी का सच (The Truth of Life)

Image
ज़िन्दगी का सच  ज़िन्दगी ये एक ख्वाब सी लगती है, चंद पन्नों की किताब सी लगती है, इन पन्नों का वक़्त के साथ करार है, कुछ तो अपनी कहानी कह गए और.. कुछ को अपने वक़्त का इंतज़ार है। कई बेमिसाल हस्तियों की दास्तान, हो गयी पूरी, उनके रह गए निशान, कई दौर बन गए, कई आने वाले हैं, कुछ लोग इतिहास बन गए और.. कुछ लोग इतिहास बनाने वाले हैं। कई रिश्ते छूट गए, कई दोस्त रूठ गए, कभी वक़्त की कमी से कुछ दिल टूट गए, याद आतें हैं कभी, वो खुशियों भरे पल, हो जाती हैं आंखें ये, आँसुओं से बोझल.. बस देता है दिलासा, जो है आने वाला कल। सभी के पास बस वक़्त की कमी है, कभी आंखों में खुशियाँ, कभी नमी है, न जाने कितनी कहानियाँ अनकही हैं, करो कोशिश कि दामन तुम्हारा बेदाग हो.. न हो अफसोस, ज़िन्दगी की जब शाम हो।। -समीर उर्फ "सहर नवाबी"

जीवन के रंग (Colours of Life)

Image
जीवन के रंग  जब कभी भी जीवन असंतुलित हो, मन को ज़रा भी ना विचलित करो, खूबसूरत सा कोई खयाल अंकुरित करो,  एक मुस्कान से हर दर्द का इलाज करो। जीवन पथ में वक़्त की अपनी रफ्तार है, मुश्किलों पे सर पीटना बिल्कुल बेकार है, निरंतर स्थिति से निबटने का प्रयास करो, आशा का दीप जलाकर बस आगे बढ़ो। जो चाहा वो मिल जाए तो बहुत अच्छा, गर प्रयास हो असफल, बदल जाये रास्ता, किसी नई मंज़िल जाना है, ये समझ लो, और उत्साहित हो कर फिर नए सपने बुनो। ये जीवन तो मुट्ठी में रेत की भांति है, हर बीतते पल का भरपूर आनंद लो, एक छोटे बच्चे सा हमेशा उत्साहित रहो, सब कुछ भूल जीवन में चिंता रहित रहो। इस ज़िन्दगी के यारों रंग हैं कई हज़ार, हर एक रंग से कर लो जी भर के प्यार, कि चंद सांसें भी नहीं मिलती है उधार, जब हो जाती है पूरी ये उम्र-ए-बहार।। -समीर उर्फ "सहर नवाबी"।

मोदी और उम्मीद (Mody & Hope)

Image
[ पृष्ठभूमि: भारत के इतिहास में श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का दूसरी बार आम चुनाव 2019 में भारी मतों से भारत के प्रधानमंत्री के रुप में चुन कर आना एक ऐतिहासिक घटना थी। इस देश को श्री मोदी से कई उम्मीदें थी और हैं।  मैनें ये पंक्तियाँ आज से एक साल पहले लिखी थीं और ये आज भी उतनी ही प्रासंगिक है।  आज के दौर में तमाम गतिरोधों के बावज़ूद भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी अनवरत देश की समस्याओं से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। चाहे कोरोना वायरस का संकट हो या तहस नहस हुई अर्थव्यवस्था को सम्हालने के प्रयास, श्री मोदी बिना रुके, बिना थके, अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। देश को उम्मीद है कि श्री मोदी के नेतृत्व में देश शीघ्र ही हर संकट से उबर कर, आत्मनिर्भर हो कर, विश्व में एक प्रभावी स्थान प्राप्त करेगा। देेश की प्रगति के पथ पर सारे देशवासी एक साथ है। इसी भाव को दर्शाती ये चंद पंक्तियाँ. . 🌹🙏]                   मोदी और उम्मीद वर्ष २०१९ लोकसभा चुनावों के नतीजे.. भारतीय जनता पार्टी की अखंड विजय.. श्री नरेंद्र मोदी का दुबारा प्रधानमंत्री बनना.. ये नहीं है मित्रों कोई साधारण सी घ

जीतेगा जज़्बा "कोरोना" से (The Courage Will Win Over Corona)

Image
  जीतेगा जज़्बा "कोरोना" से  यूँ लगता है जिंदगी मुरझा सी गयी है, अरमानों की कली कुम्हला सी गयी है, सपनों की फ़ेहरिस्त तो अच्छी खासी है, पर फिर भी छाई एक अजीब उदासी है। जिस जहाँ को हम अपना समझते थे, जिधर मन चाहे इत्मिनान से विचरते थे, वहां अब न जाने क्यूँ लगी पाबंदियां हैं, पाँवों में लग गयी अनजानी बेड़ियाँ हैं। एक अनकहे डर से ये रूह काँपती है, गले मिलने से अब इंसानियत भागती है, फासले तो पहले भी इस जहाँ में कम न थे, पर गले मिलने में फिर भी पीछे हम न थे। ये 'कोरोना वायरस' का अगर प्रभाव है, हमारे अंदर भी नहीं शक्ति का अभाव है, किया है हमने कई आपदाओं का सामना, बस तुम रखो सावधानी, हिम्मत न हारना। फिर जहाँ में पहले जैसी चहल पहल होगी, न रहेगा कोई भी कोरोना वायरस का रोगी, फिर सब खुल के सभी से मुलाकात करेंगे, अपने जज़्बे से जीत का हम इतिहास रचेंगे।। - समीर उर्फ 'सहर नवाबी'